दतिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को  उनकी जयंती पर श्रृद्वाजंलि अर्पित करने के लिए 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता है। इसकी प्रस्तावना के रूप में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी ग्रामों में सरकार एवं जनभागीदारी से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत आज जिले के प्रभारी मंत्री तथा किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने किला चौक पहुंचकर आज 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाए जाने वाले स्वच्छता अभियान जिसकी थीम ‘‘स्वभाव-स्वच्छतासंस्कार-स्वच्छता‘‘ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। 

                प्रभारी मंत्री श्री कंषाना ने अपने उदवोधन में कहा कि हम स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगांठ मना रहे। इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिए एसएचएस 2024 अभियान 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव-स्वच्छतासंस्कार-स्वच्छता की थीम के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाया जाएगा। यह अभियान स्वच्छता के लिए बड़े पैमाने पर एडवोकेसी और नागरिक भागीदारी को सुविधा प्रदान करेगागंदे और जटिल कचरा स्थलों को साफ करने पर ध्यान देने के साथ मेगा सफाई अभियान तथा सफाई कर्मचारियों के योगदान को मान्यता देगा। पिछले दशक की उपलब्धियों का जश्न मनाएगा और संपूर्ण स्वच्छता के लिए हमारी  प्रतिवद्धता की भी पुष्टि करेंगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान की तीन प्रमुख स्तंभ होगे स्वच्छता की भागीदारीश्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर।

 

                प्रभारी मंत्री श्री कंषाना ने इस वर्ष की थीम स्वभाव-स्वच्छतासंस्कार स्वच्छता केा ध्यान में रखते हुए कहा कि नागरिको को अपने आसपास के वातावरण केा तो  स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका तो निभानी ही हैसाथ ही अपने स्वभाव में भीअपने विचारों में भी स्वच्छता लाकर पर्यावरण संरक्षणपर्यावरण की स्वच्छता के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर दतिया में हो रहे विभिन्न क्षेत्रों के विकास जैसे स ड़केजिला अपस्तालरेल्वे स्टेशनचिकित्सा सुविधा इत्यादि की प्रशंसा की। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही लाडली बहिना योजना का भी उल्लेख किया। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बहिनों को आर्थिक सहायता तो मिली ही साथ ही उनके लिए स्वरोजगार के नए विकल्प भी खुले। इसी कार्यक्रम के दौरान श्री कंषाना ने जिले के 151 लोगों को पीएम आवास की चाबी सौंपकर उन्हें बधाई दी।

                कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के न ाम अभियान के अंतर्गत किला चैक स्थित गोविंद पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। श्री कंषाना ने कहा कि पाॅलीथीन स्वच्छता के लिए अभिशाप है इसलिए सबसे पहले दतिया को पाॅलीथीन मुक्त किए जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने वहां उपस्थित आम नागरिकों से पाॅलीथीन का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की साथी ही स्वच्छता अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इसे सफल बनाने का आव्हान किया। इसी दौरान कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन द्वारा उन्हें जूट के बैग उपहार स्वरूप भेंट किए।

                कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलियासेवढा विधायक श्री प्रदीप अग्रवालजिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगीनगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुलानरगपालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेनाकलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिनअपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गवमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।