ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से विधायक एवं म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्ति की।  मंत्री श्री कुशवाह ने जवाहर कॉलोनी चना कोटार में श्री विजय सिंह राठौड़ की माता जी स्व. श्रीमती गिरजा देवी राठौड़ के देवलोकगमन उपरांत उनके निवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।  
  तोमर बाड़ा शिंदे की छावनी में पार्षद श्री रवि तोमर के पिताजी श्री गोपाल सिंह तोमर के देवलोकगमन उपरांत उनके निवास पहुंचकर पुष्पांजलि देते हुए पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं पान पत्ते की गोठ में स्व.श्री अमर सिंह माहौर के निधन पर श्री कुशवाहा उनके निवास पहुंचे एवं परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। एवं ईश्वर से  दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मंत्री श्री कुशवाह  शिंदे की छावनी स्थित श्री हारून क़ुरैशी वालिद स्व. श्री छुट्टन्न क़ुरैशी के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया। एवं संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।