अलीराजपुर । चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर पहुच कर आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस दौरान ढोल मांदल की थाप पर मंत्री श्री चौहान और सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों के साथ नगर में मेले का भ्रमण कर आजाद तेरा ये बलिदान याद रखे हिन्‍दुस्‍तान जैसे उद्घोष लगाए एवं वस्तुस्थिति को जाना । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पूर्व विधायक श्री माधो सिंह डावर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।