पुलिस, खनिज विभाग के अधिकारियों एवं माफिया के बीच नेक्सस उजागर
शहडोल l सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा देवरी में कोयले के अवैध कारोबार का पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने भांडाफोड़ करते हुए लगभग 29 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया है। इस कार्यवाही से सोहागपुर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। मुख्यालय के थाना क्षेत्र में इस तरह कोयले व रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय के दूसरे थाने से टीम भेजकर कार्यवाही करनी पड़ रही है। यह तो सोहागपुर के थाना प्रभारी व खनिज विभाग के अधिकारियों व माफिया के बीच मिलीभगत के नेक्सस को उजागर कर रहा है l