ग्वालियर। रविवार को ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित गैब स्पेस कोवर्किग में गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह ज्ञानार्थ एजूकेशन अवॉर्ड 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवाओं के करियर एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत संस्था है  गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों मंत्री श्री कुशवाहा ने सम्मानित किया। इससे पूर्व आयोजन समिति ने मंत्री श्री कुशवाह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।