विधायक ने जताई गृहयुद्ध की आशंका, देशद्रोह की कार्रवाई करने की मांग

महू l जीत का जश्न मना रहे लोगों पर फेंके पेट्रोल बम, दुकानों में लगाई आग, वाहनों में तोड़फोड़,हंगामा.. कल रात हुए घटनाक्रम पर पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रीमती उषा ठाकुर का बयान आया है l उन्होंने कहा है कि गाड़ी जलाई ,लाइट बंद कर दी गई, ..., यह बड़ी साजिश है और साजिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा है कि और उपद्रव करने वालों के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई होगी l साथ ही उन्होंने कहा कि यह मानसिकता देश को गृह युद्ध की ओर धकेल सकती है ऐसी आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्त नागरिक को भीतर और बाहर से अब तैयार रहना चाहिए l महू में आमजनताभी सड़कों पर उतर आई हैं ,बाजार बंद कर दिया है और सरकार से मांग की जा रही है कि देशद्रोह की कार्रवाई के साथ-साथ तुरंत बुलडोजर एक्शन भी किया जाए l दंगाइयों को किसी भी सूरत में ना बख्शा जाए l