पहले मना किया और अब गिड़गिड़ा रहे..विधायक जी

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पहलवान से राजनेता बनीं विनेश फोगट पर हरियाणा सरकार से लाभ मांगने के लिए कटाक्ष किया। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान विनेश फोगट ने भाजपा का जमकर विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार विनेश को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने जा रही है। योगेश्वर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "समय बहुत शक्तिशाली है। अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुँह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं।"