MP - विधायक जी की गाड़ी हुई सड़क हादसे का शिकार

नरसिंहपुर l तेंदूखेड़ा से विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की गाड़ी आज चित्रकूट मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना उस समय हुई जब विधायक प्रयागराज जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक और उनका स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित बच गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। सिविल लाइन पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।