कांग्रेस के पूर्व विधायक के पुत्र गुर्जर समाज के दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

भोपाल /हरदा ।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावी तैयारियों का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में प्रदेश के राजनैतिक दलों में आया राम गया राम का सिलसिला शुरू हो चुका है।कभी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगती है तो कभी भाजपा के गढ़ में। लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश में पुनः कमल खिलाने के लिए भाजपा के कमल ने हरदा में कांग्रेसी खेमे में सेंध लगाना शुरू कर दिया है। एक हो जहा भाजपा के कमल पटेल शिवराज कैबिनेट में मंत्री हैं तो उन्होंने मंत्री रहते हुए देश के हृदय प्रदेश के हृदय हरदा में जहा एक ओर विकास की इमारत का अध्याय लिखा है। वही दूसरी ओर कांग्रेस के पुराने दिग्गजों को तोड़कर भाजपा में शामिल करने की उनकी मुहिम दिनोंदिन चालू है।राजधानी भोपाल के मुख्यमंत्री हाउस में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय नन्हे सिंह पटेल के सुपुत्र रामकृष्ण पटेल जिनका क्षेत्र के गुर्जर समुदाय में बहुत गहरी पैठ है। वे आज अपने समर्थकों समेत कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि हरदा जिले की राजनीति में रामकृष्ण पटेल का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए भारी क्षति है। आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नुकसान होना तय है। वही प्रदेश के गुर्जर समुदाय के वोट बैंक का फायदा भी भाजपा की झोली में जाते हुए दिख रहा है।