विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

जबलपुर l एमपी-एमएलए कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के विरुद्ध वारंट जारी किया है। वारंट तामीली के लिए सतना एसपी को निर्देशित किया है। अगली सुनवाई तीन अप्रेल को होगी। दरअसल, कटनी जिला अदालत में विजय कनकने की ओर से 1.25 लाख का चेक बाउंस होने पर 2016 में परिवाद दायर किया गया था। सिद्धार्थ के विधायक बनने के बाद केस एमपी-एमएलए कोर्ट जबलपुर ट्रांसफर किया गया। कोर्ट ने पाया कि 2016 से कुशवाहा लगातार गैरहाजिर हैं।