भोपाल l विधानसभा के सत्र में भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने सिविल हॉस्पिटल रांझी में अतिरिक्त निर्माण में हो रही देरी का मामला उठाया। इस पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इसके लिए 40 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। भवन के लिए 24 करोड़ का प्रावधान है। इस बीच, कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने अस्पतालों की खराब हालात का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भवन बने, लेकिन उपकरण चलाने वाले कर्मचारी ही नहीं है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है। कई जगह पोस्टिंग भी की जा रही है। डॉक्टरों को गांव में ज्वाइन करना चुनौती का काम है, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है। इस पर शेखावत ने कहा कि 22 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अभी भी ऐसी स्थिति है। इसे ठीक करना होगा।