मनोज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अनुराग को उनकी टिप्पणी के लिए चेतावनी दी। इस वीडियो में उन्होंने अनुराग की टिप्पणी शेयर करते हुए कहा कि अनुराग कश्यप आपकी आमदनी और ज्ञान दोनों ही सीमित हैं। ब्राह्मणों की विरासत का एक इंच भी गंदा करने की आपकी हैसियत नहीं है - हालांकि, जैसी आपने इच्छा जताई है, मैं आपके घर कुछ तस्वीरें भेजना चाहूंगा - फिर आप तय करें कि आप अपना गंदा पानी किस पर डालना चाहते हैं (पेशाब करना चाहते हैं)। इसके बाद ब्राह्मण समुदाय के 21 महान लोगों के नाम गिनाए, जिनमें विचारक और लेखक से लेकर वीरता पुरस्कार विजेता और प्रधानमंत्री तक शामिल हैं। मनोज ने कहा, 'ब्राह्मणों की शानदार विरासत के सामने आप जैसे अनगिनत नफरत करने वाले खत्म हो जाएंगे।' इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं एक ब्राह्मण हूं और आपको खुली चुनौती देता हूं, मेरे द्वारा दिए गए 21 नामों में से एक नाम चुनें और मैं आपको उसकी तस्वीर जरूर भेजूंगा और अगर आप अपनी बात पर अमल नहीं कर सकते तो बेहतर है कि अपनी हद में रहना सीखें।'