मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा ने सहायता राशि के चेक वितरित किए

ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को समाधिया कॉलोनी स्थित कार्यालय पर ग्वालियर दक्षिण से विधायक एवं सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी जनसंपर्क निधि से स्थानीय महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास ही मेरा एवं पार्टी का मूल ध्येय है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, स्थानीय नागरिक एवं मंत्री श्री कुशवाह के सुपुत्र श्री कृष्णपाल सिंह कुशवाह सहित अन्य जन मौजूद रहे। उल्लेखनीय कि यह राशि शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक जरूरत के लिए सहयोग स्वरूप प्रदान की जाती है।