देवासlउपसंचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया ने बताया कि जिले के कृषकगण गेहूं के ई-उपार्जन पोर्टल पर ही रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) के लिए मूंग फसल का पंजीयन 05 जून तक करा सकते है।कृषकगण पंजीयन के लिए भूमि की खसरा बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवश्यक सहपत्र लेकर जाए। जिले के सहकारी केन्द्रों के अतिरिक्त किसानभाई एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लेाक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर करा सकते हैं।

      जिले में हो रहे मूंग के पंजीयन के लिए तहसील कन्नौद में विपणन सेवा सहकारी संस्था कन्नौद, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था कन्नौद, सेवा सहकारी संस्था ननासा, पानीगांव, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था लोहार्दा, सेवा सहकारी संस्था डाबरी, सतवास तहसील में सेवा सहकारी संस्था बांई जगवाड़ा (निमासा), नामनपुर, कांटाफोड़, तहसील बागली में सेवा सहकारी संस्था बागली, तहसील उदयनगर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पुंजापुरा एवं तहसील खातेगांव में सेवा सहकारी संस्था खातेगांव, इकलेरा, संदलपुर, नेमावर, सोमगांव, जियागांव, पीपल्या नानकर, मुरझाल समिति पर किसान भाई पंजीयन करा सकते हैं।