भोपाल । दमोह के अपर सत्र न्यायाधीश महिमा कछवाहा द्वारा हत्या के प्रयास के आरोप में दमोह जिले की पथरिया विधानसभा की बहपा विधायक रामबाई परिहार के देवर, भाई एवं भतीजे को 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है।विद्वान न्यायाधीश द्वारा इस मामले में चंदू उर्फ कौशलेंद्र सिंह पुत्र रब्बी सिंह ठाकुर 40 वर्ष ग्राम हिनौता थाना दमोह देहात, गोलू उर्फ दीपेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह परिहार 32 वर्ष निवासी हिनौता थाना दमोह देहात तथा लोकेश पुत्र करोड़ी लाल कुर्मी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तलावली थाना पथरिया को 7 वर्ष के कठोर कारावास से विभिन्न धाराओं के तहत दंडित किया गया। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक सूरज ताम्रकार द्वारा की गई।