भोपाल : 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाला प्रयागराज महाकुंभ पूरे विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है। दुनिया भर से जहां 40-50 करोड़ लोगों के महाकुंभ में पहुंचने की संभावना है l मध्यप्रदेश से भी लाखों लोग प्रयागराज महाकुंभ में जायेंगे। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 फेरे विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें मध्यप्रदेश के पश्चिम मध्य रेल के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इससे यात्रियों को प्रयागराज जाना आसान हो जाएगा।ट्रेन संख्या 01033 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी को 11:30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01034 कुंभ मेला विशेष- 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01217 कुंभ मेला विशेष- दिनांक 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01218 कुंभ मेला विशेष- 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।