जमकर हुई बारिश, ओले गिरने से खेत में बिछ गई उड़द और मूंग की फसल

दमोह जिले में लगातार बेमौसम बारिश हो रही है, जिससे सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं। रविवार शाम को पथरिया तहसील क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से उड़द और मूंग की फसल किसानों के खेत में बिछ गई। वहीं, दमोह और तेंदूखेड़ा में ठंडी हवाओं के चलने के साथ ही मामूली बारिश हुई।