मंडी और मार्कफेड उर्वरक केंद्र का औचक निरीक्षण..
गुना l आज देर शाम कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आरोन कृषि उपज मंडी औरउर्वरक केंद्र का औचक निरीक्षण कियाl वहां की मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंडी परिसर की व्यवस्थित रूप से साफ सफाई कराने तथा गेट का बोर्ड ठीक कराने के निर्देश दिए गये।
इसके बाद सहकारी विपणन संघ आरोन डबल लॉक वेयरहाउस का निरीक्षण कियाl सामने पड़े कचरे को हटाने और कंस्ट्रक्शन वेस्ट सामने की जगह को समतल करने, बड़े फ्लेक्स लगवाने और लाइट की सही व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिएl
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आरोन श्री महेश कुमार बमन्हा, तहसीलदार श्रीमति रूचि अग्रवाल, नायब तहसीलदार श्री अनुराग जैन, सीएमओ आरोन श्री दिनेश सोनी, मंडी सचिव श्री श्यामलाल मीना उपस्थित रहे।