केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया अखबार का विमोचन

नई दिल्ली /भोपाल ।मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल शुक्रवार को देश की कैपिटल दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान दिल्ली में आयोजित कई स्थानीय कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लिया और पार्टी के शीर्ष नेताओं से सौजन्य भेंट की ।वही भोपाल से प्रकाशित दैनिक राष्ट्रीय हिंदी मेल पत्र समूह के राष्ट्रीय दिल्ली संस्करण की लॉन्चिंग पर स्पीकर हॉल कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया रफ़ी मार्ग दिल्ली पहुंचे।जहा पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्यआतिथ्य में समाचार पत्र के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और अखबार का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्र समूह के संस्थापक संपादक विजय दास उनके पुत्र पृथ्वीजय दास और प्रख्यात सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित गणमान्य नागरिक पत्रकार साथीगण उपस्थित थे।