बालाघाट l गिरदावरी शुरू नही होने पर पटवारियों पर नाराज हुए कलेक्टर कटंगी तहसील का किया निरीक्षण  कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दोपहर पश्चात कटंगी तहसील के आगासी और उमरी गांव के निरीक्षण पर पहुँचे। उमरी गांव में फसल गिरदावरी कार्य की जानकारी के लिए खेतो पर भी गए। साथ ही उन्होंने गिरदावरी की जानकारी ली गई। एसडीएम श्री मधुवंत राव ने बताया कि कई पटवारियों द्वारा अभी गिरदावरी प्रारम्भ नही की गई है। इस पर कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने पटवारियों पर नाराजगी दिखाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। इस कार्य की निगरानी एसडीएम को सौंपी है। अगर गिरदावरी प्रारम्भ न हो तो जानकारी देने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजें। उन्होंने फसलों का सत्यापन भी किया। इसी तरह उन्होंने आगासी गांव में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का निरीक्षण किया गया। 22 फरवरी को आगासी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सीएमएचओ ड़ॉ. मनोज पांडे को हेल्थ कैम्प में आयुष्मान और आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार करने के निर्देश दिए है। इसमें विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने की अभी से तैयारी करने तथा आधार कार्ड में त्रुटियों को सुधारने के निर्देश दिए है। इस दौरान डीडीए श्री राजेश कुमार खोबरागड़े, तहसीलदार छवि पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।