बालाघाट जिला उपार्जन समिति अध्यक्ष व कलेक्टर ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को धान उपार्जन की समीक्षा के लिए समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में धान खरीदी से सम्बन्धित सभी मामलों पर जानकारी ली गई। जिले में कुल 585077 मेट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसमें से अब तक 577092 मेट्रिक टन धान का परिवहन किये जाने की जानकारी डीएमओ श्री हीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा दी गई। इसमें से 566362 मेट्रिक टन स्वीकृत हो चुकी है। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने लामता, मोहगांव, गढ़ी, टाकाबर्रा व घुवाड़ी उपार्जन केंद्रों में 500 क्विंटल से अधिक मात्रा में धान परिवहन करना शेष होने पर उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन सम्बंधित एसडीएम के साथ करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिन केंद्रों से शत प्रतिशत परिवहन हो चुका है उनमें प्रथम व द्वितीय तौल का पत्रक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में डीएमओ श्री हीरेन्द्र रघुवंशी, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार, कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।5 मिलों पर कार्यवाहीबैठक के दौरान कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने डीएमओं को निर्देश दिये कि जिन राइस मिलों द्वारा धान उठाव की ऑनलाईन इंट्री नही की है उन्‍हें नोटिस जारी कर स्‍पष्‍टीकरण ले। इसमें संचेती राइस मील, संचेती सार्टेक्‍स, संचेती राइस उद्योग, तौलानी राइस मिल और सिद्धि विनायक राइस मिल शामिल है। वहीं राइस मिलर्स द्वारा जमा की गई एफडीबीजी के विरूद्ध अनुबंध, उठाव, सीएमआर जमा मात्रा का पत्रक आगामी बैठक में प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये गए है।