जैविक उत्पादक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई

उमरिया - कृषि विज्ञान केंद्र डबरोहा, में कृषि कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित जैविक उत्पादक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 24 मई से 22 जून तक प्रस्तावित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक कृषको, बेरोजगार युवक-युवतियो एवं छात्र-छात्राओ से पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पूर्ण रूप से भरकर अंकसूची तथा आधार परिचय एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत या पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में 15 मई 2024 तक जमा कर सकते है।