नरवाई जलाने पर भूमि स्वामियों पर आरोपित किए अर्थदण्ड

खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार जिले में नरवाई जलाना प्रतिबंधित किया गया था।एसडीएम पंधाना श्री दिनेश सांवले ने बताया कि गत 18 मार्च एवं 20 मार्च को ग्राम पंधाना स्थित भूमि ख. न. 512/1 रकबा 1.223 हे. पैकी रकबा 0.40 है. व ख.न. 587/2/1 रकबा 1.556 हे. के भूमि स्वामी रामेश्वर पिता श्यामलाल व ख.न. 587/2/1 के भूमि स्वामी संदीप पिता पंढरी के द्वारा नरवाई जलायी गयी। उन्होंने बताया कि भूमि स्वामियों के द्वारा नरवाई जलाने पर भूमि स्वामियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर रामेश्वर पिता श्यामलाल व संदीप पिता पंढरी पर 2500 रू. व 5000 रू. अर्थदण्ड आरोपित किये गये।