नई दिल्ली । एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध अभिनेत्री नुसरत ( Nushrratt Bharuccha ) ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि भारत समिट में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर के लिए वास्तव में सम्मानित और बहुत आभारी हूं। मोदी जी, आपके अडिग नेतृत्व और हाल ही में संघर्ष के दौरान इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, को वापस लाने के लिए आपकी सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना एक अविश्वसनीय विशेषाधिकार था। आप नो आ मुलाकात बदल खूब खूब आभार। मारी मते आ जिंदगी भर नी यादगीर रह से (इस मुलाकात के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए आजीवन यादगार रहेगी।)।  2023 के संघर्ष के दौरान इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों में से एक थीं l