सीधी जिले में आज कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में कृषि विभाग एवं विपणन संघ के अधिकारियों हेतु नैनो उर्वरक आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उप संचालक कृषि श्री संजय श्रीवास्तव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। उन्होंने कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रचार प्रसार किसान के स्तर तक किए जाने हेतु निर्देशित कियाl सभी SADO को अपने विकासखंड में 5-5 प्रदर्शन इसी खरीफ सीजन में लगाने हेतु निर्देशित किया। राज्य कार्यालय भोपाल से पधारे उप महाप्रबंधक डॉ0 डी के सोलंकी ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी कुमार मनेंद्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला विपणन प्रबंधक श्री नरेंद्र सिंह बघेल, कृषि वैज्ञानिक केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर एम एस बघेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर धनंजय सिंह सहित जिले के समस्त ADA , SADO एवं ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे।