भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान पर आज से प्रारम्भ कृषि, उद्यानिकी, डेयरी और कृषि अभियांत्रिकी मेले में फसलों की बोवाई से लेकर कटाई, गहाई और भंडारण के लिए उपयोगी सैकड़ों अत्याधुनिक कृषि उपकरण देखने को मिलें। मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने किया । कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो और इस दिशा में प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही काम कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि यंत्रों का प्रचार प्रसार गांव गांव तक होना चाहिए l किसान अब यूरिया को भूलकर नैनो खाद का उपयोग करें क्योंकि यूरिया के उपयोग से हार्ट अटैक  कैंसर जैसी बीमारी होने की संभावना होती हैl  इसलिए नैनो खाद ,गोबर की खाद का प्रयोग करना चाहिए l वही गाय का पालन भी करना चाहिए ,गाय पालन से दूध भी मिलेगा और खाद सामग्री भी मिलेगीl  उन्होंने किसानों से अपील की वे बीड़ी ,सिगरेट सहित किसी भी प्रकार का नशा ना करें क्योंकि इससे पहले कृषि मंत्री ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी भी ली l  इस अवसर पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी भी मौजूद रहेl