नैनो डीएपी एवं सिंगल सुपर फॉस्फेट के भण्डारण, वितरण एवं उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश

कटनी जिले में रबी वर्ष 2024-25 में रबी फसलों सरसों, चना एवं मसूर की बोनी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रबी फसलों की बोनी हेतु सिंगल सुपर फास्फेट की आवश्यकता होती है। जिले के कृषकों को रबी फसलों की बोनी हेतु समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने डीएपी एवं एनपीके उर्वरक की के बदले नैनो डीएपी एवं सिंगल सुपर फास्फेट का भण्डारण डबल लॉक केंन्द्र, विपणन समितियों एवं सहकारी समितियों में कराने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक मर्यादित प्रबंधक, एमपी एग्रो को दिए है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया की नैनो डीएपी अपेक्षाकृत सस्ती पड़ती है। इसलिए इसके विकल्प के रूप में नैनो डीएपी एवं सिंगल सुपर फस्फेट के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा नैनो डीएपी, सिंगल सुपर फास्फेट के भण्डारण एवं वितरण तथा इनके विभिन्न फसलों में सहयोजन हेतु आग्रह किया गया है। इनके संयोजन हेतु पंपलेट के माध्यम से डीएपी के विकल्प के लिये नैनो डीएपी एवं सिंगल सुपर फॉस्फेट के उपयोग को बढावा देने हेतु प्रचार -प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।