नैनो उर्वरक किसानों के लिए वरदान साबित होगें

कटनी l आज ग्राम तेवरी जिला कटनी मे किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपसंचालक कृषि श्री मनीष कुमार मिश्रा जी एवं SDM श्री मिश्रा जी ने इफको के राज्य कार्यालय से पधारे श्री पी सी पाटीदार (राज्य विपणन प्रबंधक) एवं श्री आर के एस राठौर (मुख्य क्षेत्र प्रबंधक) की उपस्थिति मे जिले मे औपचारिक तौर पर नैनो डी ए पी का विमोचन किया।
कार्यक्रम के दोरान इफको के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आर के मिश्रा (मुख्य क्षेत्र प्रबंधक) द्वारा किसानो को नैनो डी ए पी से बीज उपचार एवं खेत मे छिड़काव कर अन्य उपयोग विधि के बारे मे भी बताया गया। कार्यक्रम मे श्री राठौर ने नैनो उर्वरकों की तकनीकी जानकारी किसानो के साथ साँझा की एवं इसके उपयोग में रखने वाली सावधानियों के बारे मे बताया । श्री पाटीदार ने कहा कि इफको सदेव किसानो के लिए कार्य करती आयी है और आगे भी करती रहेगी। ये नैनो उर्वरक किसानो के लिए वरदान साबित होंगे और भविष्य के खाद के तौर पर इसे देखा जा रहा है, ग्राम तेवरी की तारीफ करते हुए पाटीदार ने कहा कि हम तेवरी को खेती का तीर्थ स्थल बनाने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SDM विकासखंड बहोरिबंद श्री मिश्रा ने किसानो को संबोधित करते हुए इफको के नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी के बारे में बताया एवं इस बात का भरोसा दिलाया कि पूरा प्रशासन भी ग्राम तेवरी को खेती का तीर्थ बनाने सहयोग करेगा।
अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप संचालक कृषि जिला कटनी श्री मिश्रा ने किसानो को इफको द्वारा चलाए जा रहे नैनो डी ए पी के बीज उपचार कार्यक्रम मे बड़ चड़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इफको के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही ये नैनो उर्वरक भारतीय कृषि मे एक नई उड़ान के तौर पर देखा जाएगा।
जय जवान जय किसान जय विज्ञान