शिवपुरी l कृषक कप्तान धाकड़ ने कृषि वैज्ञानिको से फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए आवश्यक सलाह ली। सलाह लेने के उपरांत उन्होंने अपने खेत में होने वाली फसलों में नैनो डीएपी का उपयोग करना शुरू किया। जिसके परिणाम स्वरूप अब वह नैनो डीएपी के उपयोग से अच्छी पैदावार प्राप्त कर रहे है और कृषकों को भी सलाह दी है कि वे भी नैनो डीएपी का उपयोग कर सकते है।

तहसील शिवपुरी के ग्राम पिपरसमां निवासी कृषक कप्तान धाकड़ ने बताया कि उन्होंने नैनो डीएपी का उपयोग बीज उपचार में किया। बीज उपचार करने के बाद में मुझे इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए तो मैने दानेदार खाद्य की मात्रा कम कर दी। जिससे पौधे का अंकुरण सही ढंग से हुआ। अभी वर्तमान में भी मैं अपने खेत में नैनो डीएपी का उपयोग कर रहा हूं। जिससे आज मेरी फसल बिल्कुल ठीक हुई है। जिस फसल में मैंने दानेदार का उपयोग नहीं किया और नैनो डीएपी का उपयोग किया, उस फसल में मुझे अच्छा फायदा हुआ है। मैंने इसका उपयोग टमाटर में भी किया है, टमाटर में भी इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए है।
किसान भाइयों को यही सलाह दी है कि गेहूं, सोयाबीन, चना आदि के लिए नैनो डीएपी का ही उपयोग करें। क्योंकि इसके उपयोग से बीज सही अंकुरण होता है। पौधा भी सही रूप से विकसित होता है।