रीवा l कृषि एवं उसकी सहयोगी गतिविधियों कृषि सखी निर्मला दुबे की आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम बनी हैं। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान हैदराबाद से निर्मला प्रशिक्षित कृषि सखी है जिन्हें प्राकृतिक खेती के साथ पशुपालनसब्जी उत्पादन से प्रतिवर्ष एक लाख 25 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हो रही है।

                जिले के रीवा विकासखण्ड अन्तर्गत अटरिया ग्राम पंचायत के किटवरिया ग्राम की निवासी निर्मला दुबे वर्ष 2011 से कंचन स्वसहायता समूह से जुड़ी हैं जो कृषि एवं उसकी सहयोगी गतिविधियों से 85 हजार रूपये तथा गैर कृषि गतिविधियों से 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष की आय प्राप्त कर रही है। निर्मला बताती हैं कि कृषि के कार्य में हमारे परिवार के सदस्य भी हाँथ बटाते हैं। अब मेरी आर्थिक स्थिति काफी सुधार गई है और मैं आत्मनिर्भर हो गई हूँ।