प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें

बुरहानपुर । संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित रही। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग को जिले में प्राकृतिक खेती करने हेतु किसानों को प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि उर्वरकों एवं खाद दुकानों एवं गोदामों की सतत् रूप से जांच जारी रखी जायें। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि, लक्ष्य अनुरूप कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये गये कि, पीएमएफएमई योजना में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करें तथा पावर ट्रिलर, मिनी ट्रेक्टर की भौतिक लक्ष्यों की वरिष्ठालय से मांग करना सुनिश्चित करें। योजनान्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने पर कलेक्टर श्री सिंह ने विभाग को प्रोत्साहित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि, आचार्य विद्यासागर योजना की भौतिक उपलब्धि एवं लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने गौशालाओं के संचालन के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में दुग्धसंघ को नवीन पार्लर स्थापना हेतु टेंडर जारी होने के पश्चात चयनित पार्लर सेंटर को सहयोग कर जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही गई। मत्स्य विभाग को मत्स्य सम्पदा योजना अंर्तगत प्रगति बढ़ाने एवं लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री लता शरणागत, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉ.हीरासिंह भंवर, उद्यानिकी विभाग उपसंचालक श्री राजू बड़वाया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।