ग्वालियर में दिनांक 21 से 24 फरवरी 2025 के दौरान कृषि मेले का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय, ग्वालियर तथा सिस्टो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से हिस्सा लिया गया | मेले में ग्वालियर-चम्बल संभाग के अतिरिक्त पूरे प्रदेश से लगभग 70,000 किसानों ने भाग लिया ।
मेले में कृषकों को नवीन कृषि तकनीकों, कृषि आदानों तथा आधुनिक खेती की विधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय, सहकारी तथा निजी संस्थानों द्वारा 150 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉल्स लगाये गए जिनके माध्यम से कृषकों को विभिन्न जैविक, कार्बनिक तथा नैनो उर्वरकों, गुणवत्तापूर्ण बीजों, सिंचाई से सम्बंधित तकनीकों जैसे ड्रिप, स्प्रिंकलर और जल संरक्षण की तकनीकों, जैविक तथा रासायनिक फसल सुरक्षा उत्पादों, आधुनिक मशीनरी तथा उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, इत्यादि का प्रदर्शन किया गया । विषय विशेषज्ञों तथा वैज्ञानिकों द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिनमे कृषकों की समस्याओं के निराकण किये गए । 
कम्पनी स्टॉल पर किसानों से उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करने का आग्रह किया गया तथा भारत सरकार के PM-PRANAM अभियान के तहत कंपनी के ABD उत्पादों विशेषत: जैविक उत्पादों जैसे सिटी कम्पोस्ट, FOM, PDM, सीवीड एक्सट्रेक्ट तथा बायो फ़र्टिलाइज़र्स इत्यादि के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया | इसके अतिरिक्त उन्हें मिट्टी परीक्षण के महत्व तथा इस हेतु नमूने एकत्रित करने की सही विधि की जानकारी दी गई | मेले ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में जागरूक किया तथा बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति से आयोजन सफल हुआ |