छिंदवाड़ा l  प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिये उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा उप संचालक कृषि कार्यालय में  किसान उत्पादक संगठन की जिला स्तरीय बैठक ली गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा प्राकृतिक कृषि कार्य करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत 3 वर्षो से अधिक समय से प्राकृतिक खेती, जैविक खेती/टिकाऊ खेती का कार्य करने वाली संस्थाओं का चयन किया गया ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि बैठक में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये विस्तार से चर्चा के साथ ही प्राकृतिक रूप से उत्पादित रसायन मुक्त कृषि उत्पाद आम जनता को सुगमता से मिल सके और किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो, के संबंध में भी चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में सृजन एन.जी.ओ., ग्रीन फाउंडेशन, नमन सेवा समिति और एन.आर. एल. एम. के जिला प्रतिनिधियों ने प्राकृतिक खेती के संबंध में जिले में किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों के संबंध में अपने अनुभव साझा किये । बैठक में एफ.पी.ओ.नोडल अधिकारी श्री दीपक चौरासिया, सहायक संचालक कृषि श्री सचिन जैन, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतु, सुश्री आकांक्षा शिवकर व कार्यालयीन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित एफ.पी.ओ. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।