नागपुर हिंसा मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आठ सदस्यों ने कोतवाली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गिरफ्तारियां औरंगजेब की समाधि को हटाने की मांग को लेकर उनके विरोध प्रदर्शन से जुड़ी थीं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया और खुल्दाबाद में औरंगजेब की समाधि को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को संबोधित ज्ञापन में विहिप ने कहा कि औरंगजेब ने सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों को इसलिए मार डाला क्योंकि उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया था, मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी महाराज को प्रताड़ित किया और मार डाला तथा काशी, मथुरा और सोमनाथ में मंदिरों को ध्वस्त कर दिया।