उपद्रवियों ने मचाया आतंक, पत्थर और डंडों से तोड़फोड़

इंदौर l रात में नशे में धुत्त उपद्रवियों ने शहर में आतंक मचा दिया। राज नगर, कालानी नगर और टेकचंद धर्मशाला के पास खड़े कई वाहनों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इन्होने सड़क किनारे खड़े वाहनों को निशाना बनाया और पत्थर-डंडों से उनकी तोड़फोड़ की। घटना का पता सुबह चला, जब स्थानीय रहवासी सोकर उठे और अपने घरों के बाहर आकर देखा। इसके बाद सभी पीड़ित वाहन मालिक शिकायत दर्ज कराने चंदन नगर थाने पहुंचे। अब तक करीब 13 वाहन मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लोगों की माने तो उपद्रवियों का एक समूह दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आया और नशे की हालत में उन्होंने खड़े वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। किसी भी वाहन को देखकर वे गुस्से में पत्थर और डंडे लेकर टूट पड़ते थे। इस तोड़फोड़ से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है l स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे सिरफिरों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।