जैविक खेती एवं जैविक खाद का प्रशिक्षण पूरा करके इसे व्यावसायिक रूप में भी अपनाएं

बड़वानी l आपने बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया है जैविक खेती और जैविक खाद का प्रशिक्षण पूरा करके इसे व्यावसायिक रूप से अपनाएँ और इसे स्वरोजगार के रूप में शुरू करें। छोटी जगह पर अच्छा काम किया जा रहा है। वेलडन बड़वानी एमएसएमइ से पंजीकृत कर आर्थिक सहयोग दिया जाए। अधिक से अधिक रोजगार मिले, यह प्रयास करें। ये बातें प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग श्री अनुपम राजन और आयुक्त, उच्च शिक्षा श्री निशांत वरवडे ने भोपाल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित किये गए स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ यानी करियर सेल द्वारा प्रशिक्षित किये गए व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैविक खेती के प्रशिक्षुओं बादल धनगर और प्रवीण कन्नोजे द्वारा तैयार किये गए मॉडल का अवलोकन करके तथा प्रजेंटेशन सुनने के बाद कहीं. प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में करियर सेल द्वारा लगभग सत्रह सौ विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बड़वानी दल का नेतृत्व करियर सेल के कार्यकर्ता और शासकीय महाविद्यालय पाटी के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल पाटीदार ने किया। सभी ने की भूरि-भूरि प्रशंसा ज्ञात हो कि अग्रणी महाविद्यालय का करियर सेल विद्यार्थियों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए संचालित होता है. बिना बजट के प्रतिदिन मार्गदर्शनात्मक गतिविधियाँ सम्पन्न होती हैं. करियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि इस समय प्रीति गुलवानिया, डॉ. अंतिम मौर्य, वर्षा मुजाल्दे, वर्षा शिंदे, राहुल भंडोले, धीरज सगोरे, स्वाति यादव, सुरेश कनेश, संजू डूडवे, नागर सिंह डावर, कन्हैयालाल फूलमाली, डॉ. अनिल पाटीदार, राहुल सेन, दिव्या जमरे, बादल धनगर, अरविन्द चौहान सहित दो सौ से अधिक कार्यकर्ता करियर सेल से पूरी निष्ठा से जुड़े हुए हैं। करियर सेल के कार्यों की भोपाल में नैक की राज्य स्तरीय नैक प्रकोष्ठ, मध्यप्रदेश की सदस्य सचिव डॉ. उषा नायर, स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना के निदेशक डॉ. आज़ाद अहमद मंसूरी, उपनिदेशक डॉ. गोविन्द राय, डॉ. चेताली खरे, डॉ. किरण सितोले ने बड़वानी करियर सेल की कार्यप्रणाली और निरंतरता की भूरि भूरि प्रशंसा की और इस कार्य को श्रेष्ठ बताया। इस उपलब्धि पर डॉ. आशा साखी गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धीरज कुमार वर्मा, डॉ. बलराम बघेल, डॉ. अर्चना सिसौदिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए करियर सेल को बधाई दी। उच्च अधिकारियों द्वारा कार्य को रेखांकित किये जाने पर करियर सेल के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।