ग्वालियर l सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने गुरुवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 में कायाकल्प योजना के तहत 24 लाख से सी सी रोड व नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। 

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मदन मोहन गुप्ता के मकान से हनुमान मंदिर लक्कड़ खाना पुल तक, सैलार की गोठ में कोलियों का मोहल्ला, भैरव बाबा मंदिर से बापू दंडी का चौक तक एवं डॉ.आहूजा वाली गली में सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक सहित स्थानीय पार्षद श्री जितेंद्र मुदगल व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत काटे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।