सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य - मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा

ग्वालियर दक्षिण से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण तथा उद्यानिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने आज विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना एवं उन्हें आश्ववस्त किया कि उनकी समस्याओं को दूर करने सहित क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्री श्री कुशवाह ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 के गली नंबर 3, कलका बिहार-बेलदारपुरा में 11 लाख रु. की लागत से बनने वाले सी.सी. रोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन खुद सम्मिलित होकर कन्या से कराया। यहां पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह का स्थानीय नागरिकों ने रोली लगाकर पुष्पमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाह, श्री वीरेंद्र कोटिया, श्री रामसिंह कुशवाह, श्री अशोक वर्मा, श्री चंदन कुशवाह, श्री पंकज वर्मा, श्री राजेश कुशवाह, डॉक्टर कमल राजपूत, मुकेश अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।