मंत्री श्री चौहान ने 3 करोड़ 58 लाख से निर्मित छात्रावास का लोकार्पण किया

अलीराजपुर । विकास खंड कट्ठीवाड़ा के ग्राम सोरवा में निर्मित आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का लोकार्पण मंत्री अनु. जाति कल्याण विभाग एवं कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने किया । 3 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस छात्रावास में 25 रूम का निर्माण किया गया जिसमें करीब 50 छात्र रह सकेंगे ।
इस लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस सर्व सुविधायुक्त छात्रावास में यहां के गरीब परिवार के बच्चे रहकर अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे । सरकार का मुख्य उद्देश्य हर गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा की समुचित व्यवस्था कर शिक्षा का स्तर बढ़ाना है ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहकर, छात्रों को एक अलग तरह का जीवन जीने का अनुभव मिलता है , उन्हें आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सामाजिक कौशल सीखने में भी मदद करता है। छात्रावास में रहने वाले छात्र, अक्सर शिक्षा, व्यक्तिगत विकास और सामाजिक गतिविधियों में एक-दूसरे की मदद करने में अग्रसर होते है जिससे समाज की स्थिति भी मजबूत होती है ।
इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , तहसीलदार सुश्री सरिता जनप्रतिनिधि श्री भदू पचाया , श्री मोंटू शाह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।