अलीराजपुर । कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की विशेष उपस्थिति में कॉलेज सभागार में नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत सूर्य उपासना कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में सूर्य देव की उपासना करते हुए अर्घ्य समर्पित किया 1 इसके पश्चात प्रगति एवं गतिशीलता के प्रतिक के रूप में ब्रह्म ध्‍वज की स्थापना की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि विक्रमोत्सव के आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी के अंदर वैदिक काल गणना के विषय में जिज्ञासा जागृत करना है । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि आज का दिन सृष्टि प्रारंभ एवं विक्रम संवत के प्रारंभ होने का दिवस है , आज से काल गणना के अनुसार हम लोग 2082 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे है । उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय संस्कृति में नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है । देश में गुडी पडवा , चैती चांद उगादी जैसे नामों से इस दिन को मनाया जाता है ।

कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बताया कि यह मध्‍यप्रदेश शासन की अच्‍छी पहल है कि भारतीय नव वर्ष को इतने बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है । विक्रमोत्सव के माध्यम से इतिहास की जो जानकारी हमें नहीं प्राप्त थी वह भी पहुंचाई जा रही है । हमारी संस्कृति में काल गणना प्राचीन समय से की जा रही है । इसके विषय में जानकारी का अभाव रहता है । इस कार्यक्रम के माध्यम से जो जानकारी आप लोगो को प्राप्त हुई है वह जन जन तक पहुंचाए ,उसी के माध्यम से सांस्कृतिक पुर्नउत्थान संभव होगा । उन्होंने इस दौरान वैदिक इतिहास की जानकारी से परिपूर्ण पुस्तक का भी विमोचन किया । उन्होंने कहा कि इस पुस्तिका में उज्जैन के राजा विक्रमादित्य द्वारा वैदिक काल गणना , वैदिक घड़ी , अदि के विषय में विस्तृत जानकारी है । इसके पश्चात मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के श्री शैलेन्‍द्र मण्‍डोड एवं आयशा चौहान के नाट्य दल द्वारा सम्राट विक्रमादित्य पर केन्‍द्रित नाट्य का मंचन किया जिसमें राजा विक्रमादित्य के जीवन के विषय में , विक्रम संवत की अवधारणा एवं शक साम्राज्य पर मालवा नरेश विक्रम सेन की विजय का सजीव मंचन किया गया ।

इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी श्री एसआर यादव , श्री सीजी गोस्‍वामी , डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निर्मला कलमे , प्रभारी सहायक आयुक्त श्री संजय परवाल ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी , समेत होस्टल अधिक्षक एवं अधिक्षिकाएं एवं संबंधित विभाग कर्मचारी उपस्थित थे ।