अलीराजपुर l विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने हैंडपम की संख्या, जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर कवरेज एवं मिड डे मील भोजन में प्राप्त हो रही शिकायतों को रखा, कलेक्टर डॉ बेडेकर ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की किसी भी लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।अलीराजपुर 30 नवम्‍बर 2024 ।  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक  कैबिनेट मंत्री नागर सिंह जी चौहान और सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं सांसद श्रीमती चौहान द्वारा जिला पंचायत , लोक सेवा यांत्रिकी , महिला बाल विकास विभाग, एनवीडीए , पीडब्लडी, जल जीवन मिशन विभाग , कृषि विभाग , वन विभाग के साथ अन्‍य विभागो की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा उपस्थित अधिकारियों का परिचय उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष कर किया गया ।

इसके पश्चात जिला पंचायत द्वारा जिले मे संचालित किये जा रहे कार्यक्रम एवं कार्य योजनाओं की प्रगति जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह द्वारा प्रस्‍तुत की गई । उन्होंने बताया कि 2021 - 22 तक के स्वीकृत 97 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास निर्मित किये जा चुके है । शेष बचे 1741 आवासों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश मंत्री श्री चौहान ने सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए ।

आवास निर्माण का कार्य जल्द पूरा करे– मंत्री श्री चौहान

जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने बताया कि 4032 प्राप्त आवास में से 99% स्वीकृत जिला पंचायत द्वारा किए गए है, कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनपद वार इसकी सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कर, जनपद सीईओ एवं हितग्राहियों के साथ बैठक कर, ये आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करे। इसके साथ ही 20 हजार आवास प्लस के अंतर्गत स्वीकृत घरों का निर्माण भी तीव्र गति से करवाना सुनिश्चित करे।

मनरेगा के कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि मजदूरी एवं सामग्री के अनुपात को नियत रखे ताकि अधिक से अधिक राशि जिले को मिले, कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इसकी सतत निगरानी की जाएगी।स्वास्थ्य परिसर की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि 4 पेंडिंग परिसर का कार्य पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग डिजाइन में स्थानीय आवश्यकता के आधार पर बदलाव के लगे शासन से पत्राचार करे ताकि जिले के युवा जगह का अधिक सुगमता से उपयोग कर सके।

महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए मध्यान्ह भोजन सिस्टम से जोड़े – मंत्री श्री चौहानआजीविका मिशन के अंतर्गत 8140 समूह जिले में है एवं इस वर्ष में 78 करोड़ की राशि जिले को प्राप्त हुई है। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाए जाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक दाल जैसी सामग्री की आपूर्ति से जोड़े ताकि उन्हें लगातार कार्य मिलता रहे एवं धन अर्जन कर अपने पैर पर खड़ी हो सके। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि आने वाले सत्र से ये काम को प्राथमिकता से कर आंगनवाड़ियों में खाद्यान्न सामग्री के लिए इन स्व सहायता समूह को ही जोड़ा जाएगा।

सभी जनप्रतिनिधि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को जन अभियान बनाने के लिए करे सहभागिता– कलेक्टर डॉ बेडेकरआयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों से इस कार्य में जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का आव्हान किया। मंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत वार पात्र हितग्राहियों की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

संबल योजना में और कार्य करने की आवश्यकता। साथ ही उन्होंने कहा कि संबल योजना के कार्ड में जिले की प्रगति ठीक नहीं है, इस पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। 4 लाख एवं 2 लाख तक की राशि जो संबल के माध्यम से मिल सकती है, उससे लोगों को असामयिक परिस्थिति में संबल प्राप्त हो सकता है।

लोक सेवा यांत्रिकी विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में हैंडपंप लगाए ताकि गर्मी के दिनों में नागरिकों को समस्या न आए।

पाइपलाइन निर्माण के दौरान रोड का रखे ध्यान, योजना से कोई ग्राम न छुटे ये सुनिश्चित करे– मंत्री श्री चौहान

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जीएम जल जीवन मिशन की अनुपस्थित पर उन्होंने नाराजगी जताई। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस 1158 करोड़ की योजना के माध्यम से जिले के 539 ग्रामों में के घरों में जल पहुंचेगा। इसमें 208 टंकी बनाई जाएगी। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं मंत्री श्री चौहान को काकरान में बन रहे इंटेक वेल का निरीक्षण करने के लिए भी आव्हान किया। मंत्री श्री चौहान ने बताया कि वे वेल स्थान का भ्रमण करेंगे। उन्होंने जल जीवन निगम के निर्माणाधीन एजेंसी की निर्देशित किया कि पाइपलाइन गहरे गड्ढे बनाकर ही डाले एवं जो रोड खोदे गए है उनकी तत्काल मरम्मत करे।

आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची लिखित में उपलब्ध कराएं ताकि शासन स्तर पर स्वीकृति के प्रयास किए जा सके– सांसद श्रीमती चौहान

महिला बाल विकास की समीक्षा के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि 226 नए आंगनवाड़ी भवन  स्वीकृत हुए है एवं 1056 के प्रस्ताव धरती आबा योजना के अंतर्गत भेजे गए है। सांसद श्रीमती चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी में खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और कमी होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी आंगनवाड़ी भवन अभी स्वीकृत नहीं हुए है, उनकी सूची लिखित में उपलब्ध कराई जाए,जिस पर वह शासन स्तर पर प्रयास करेगी।

50 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित, 1732 करोड़ की है परियोजना– मंत्री श्री चौहानएन वी डी ए के कार्य की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री चौहान ने बताया कि 1700 करोड़ की सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 50 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी । उन्होंने निर्देशित किया कि पर्याप्त बैराज बनाकर 171 ग्रामों तक यह जल पहुंचाने के कार्य सुनिश्चित करे। इस बैराज से नदियों एवं तालाबों को भी पानी दिया जा सकेगा जिससे सिंचाई की स्थिति में सुधार होगा एवं जल स्तर बढ़ेगा।

मंत्री श्री चौहान ने विद्युत विभाग के कार्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसद निधि, विधायक निधि एवं बस्ती विकास की राशि से स्वीकृत ग्रिड निर्माण जैसे कार्य में बिल्कुल भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कनवाडा, आटा, सोरवा ग्रिड का वे जल्द भूमि पूजन करके कार्य प्रारंभ करेंगे। इसके लिए निर्देशित किया।उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल जमीन का कब्जा दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि काम प्रारंभ हो सके।

रेल ट्रैक का कार्य जल्द होगा प्रारंभ, इंदौर से कनेक्टिविटी सुधरेगी– कलेक्टर डॉ बेडेकरकलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जोबट डेका कुंड रेल मार्ग का उन्होंने अभी भ्रमण किया उन्होंने  कहा कि 400 मीटर मार्ग के कारण इंदौर से कनेक्टिविटी प्रभावित हुई थी। लेकिन शासन के वन विभाग की अनापत्ति के बाद वह कार्य भी 250 एकड़ अफॉरेस्टेशन के पश्चात प्रारंभ हो जाएगा।

स्टॉप डैम में लगाए दरवाजे, आवास योजना में आनी चाहिए प्रगति– सांसद श्रीमती चौहानसांसद श्रीमती चौहान ने कहा कि जिन भी स्टॉप डैम में दरवाजे नहीं लगे है, उन्हें तत्काल लगाए। पीएम आवास योजना के कार्य में प्रगति लाए, स्प्रिंकलर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों को अपने अपने खेत में लगाने का आह्वान किया।

इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने अपने सवाल एवं सुझाव रखे। जिनपर सांसद श्रीमती चौहान ने जिला प्रशासन को उन्हें अमल में लाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि फलिया सड़क योजना के लिए भी वे एवं सांसद श्रीमती चौहान प्रयास रत है जल्द ही ये योजना प्रारंभ होगी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत, जन प्रतिनिधि श्री मकु परवाल, श्री जयपाल खरत, श्री माधो सिंह डावर, श्री विशाल रावत, श्री भादू पचाया एवं अपर कलेक्टर प्रभारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी जोबट श्री अर्थ जैन , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे , श्री सीजी गोस्वामी, श्री एस आर यादव ,डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रमुख उपस्थित थे।