लुईस ब्रेल ने दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों को जीवन का बड़ा माध्यम प्रदान किया है : मंत्री कुशवाहा

ग्वालियर। आज ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी, थाटीपुर स्थित मिनी हॉकी स्टेडियम में सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि लुईस ब्रेल जी ने दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों को जीवन जीने का बड़ा माध्यम प्रदान किया। तिकोनिया मुरार द्वारा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उप शाखा ग्वालियर-चंबल संभाग, ब्रेल लिपि जी की 216वीं जयंती के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्री कुशवाह ने यह विचार व्यक्त किये। मंत्री श्री कुशवाहा ने दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये एवं उन्होंने लुईस ब्रेल जी की जयंती पर विश्व ब्रेल दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं। श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा दिव्यांग कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं श्री संजय दंडोतिया, श्री धर्मेंद्र चौहान, श्रीमती रानी चतुर्वेदी, श्री नीरज बंसल, श्री सतीश जाटव एवं समस्त सम्माननीय जान उपस्थित रहे।