लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगा। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहरों की पिछड़ी बस्तियों के विकास के लिए लगातार धन उपलब्ध करा रही है। यह बात उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह शनिवार को शहर के वार्ड – 49 की विभिन्न बस्तियों की गलियों में सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने पहुँचे थे। 

मंत्री श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कन्या पूजन किया और कन्याओं से ही सड़कों का भूमि पूजन कराया। कायाकल्प योजना के तहत वार्ड-49 में स्थित लश्कर क्षेत्र के अंतर्गत मुड़कटो बीजासेन माता मंदिर, काला सैयद तारागंज, हारकोटा सीर व हरिअन्ना की पायगा क्षेत्र की गलियों में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से यह सड़के बनाई जायेंगी। 

सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रम में भगतजी श्री प्रेम नारायण झा तथा सर्वश्री सतीश बोहरे, रमेश सेन व श्री नरेश पुरूषवानी सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।