शाजापुर l प्रदेश के कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश देंगे और अलग-अलग क्षेत्र की संस्कृति से परिचित कराएंगे। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री नारायनसिंह कुशवाह ने आज शाजापुर जिले के ग्राम बेरछा में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह सहित अन्य अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित तथा कन्यापूजन कर किया। इस अवसर पर शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका शाजापुर अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय प्रभारी उपसंचालक श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश में सन् 1981-82 से हुई थी। इनमें प्रदेश के अधिकांश शासकीय कलापथक दल के कलाकार प्रस्तुतियां देते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को अलग-अलग क्षेत्र की संस्कृति, लोक कलाओं, विविधताओं से परिचित कराने के साथ-साथ शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रस्तुतियां दी जायेगी, जिनमें नशामुक्ति का संदेश भी होगा। मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेशभर से आए कलाकारों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कलाकार नाटक, नृत्य एवं संगीत के माध्यम से संस्कृति को संजोये रखने का संदेश देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास के साथ-साथ मूल संस्कृति को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि गर्व की बात है कि शाजापुर जिले के बेरछा में पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम “नशा ही विकास का कारण है” रखी गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ नशामुक्ति का संदेश भी दिया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कलापथक दल द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद छिन्दवाड़ा के जनमानस लोक नृत्य दल द्वारा गेंड़ी नृत्य, झाबुआ के वीर तेजाजी अशासकीय कलामण्डल द्वारा भगोरिया लोकनृत्य, भोपाल के जन चौपाल समाज कल्याण समिति द्वारा राई आकर्षक लोकनृत्य, रायसेन जिले के बेगमगंज नवयुवक मण्डल एवं दमोह के परसोरिया के सत्संग नवयुवक कलामण्डल द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री कुशवाह सहित अन्य अतिथियों द्वारा कलापथक दल के श्री विनोद मिश्र के नाटक संग्रहण पुस्तक का विमोचन भी किया गया।स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री आशीष नागर, श्री कृष्णकांत कराड़ा, श्री हरिओम गोठी, श्री उमेश टेलर, श्री गोविन्द नायक, श्री रामचन्द्र भावसार, श्री मोहनसिंह जादौन, श्री रोहित, श्री उमेश टेलर, श्री जयप्रकाश नाहर सहित बड़ी संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओपी विजयवर्गीय ने किया।