भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। चर्चा है कि  इसी कड़ी में भाजपा  नेता ओबीसी मोर्चा के  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा भी कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते थे।पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है । भगत सिंह कुशवाहा पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे। गंभीर आरोपों के चलते जॉइनिंग उनकी रोकी गई है। बता दें कुछ देर पहले भगत सिंह कुशवाहा कमलनाथ से मिलने कांग्रेस कार्यालय आए थे।जब इस संबंध में भगत सिंह कुशवाह से चर्चा की तो उन्होने बताया कि वे अपने मित्र से मिलने के लिए कांग्रेस कार्यालय गए थे l