भोपाल l  आज सदन में विधायक एवं पूर्व मंत्री ओंकार सिंह मरकाम अंतरिम बजट पर बोलते हुए सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने आगे कहा कि जब मैं मंत्री था आई ए एस  अधिकारियों की क्लास लगा देता था। सदन में कितना भी बोलो समय बर्बाद करना है। इस दौरान मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने सदन का समय बर्बाद करने के बयान पर आपत्ति ली विजयवर्गीय की आपत्ति के बाद सदन में समय बर्बाद करने वाले  वाक्य को विलोपित किया गया।