अब उन्नत कृषि यंत्रों का लाभ ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से किए जा सकेंगे
जबलपुर l कृषि अभियांत्रिकी मध्य प्रदेश एवं जे फॉर्म कंपनी द्वारा किसान अब ऑनलाइन एप्लीकेशन जे फर्म के माध्यम से ट्रैक्टर एवं अन्य आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर ले सकेंगे एवं किराए पर दे सकेंगे। इसके लिए एमपी किसान ऐप अथवा जे फर्म ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
सर्वप्रथम कृषक को एप्लीकेशन पर अपना पंजीयन करना रहेगा, उसके बाद उन्नत कृषि यंत्रों को किराए पर ऑनलाइन किराए पर प्राप्त कर सकेंगे, जो कृषक रेंटल बेस सर्विस देना चाहते हैं। रजिस्ट्रेशन कर अपने यंत्रों की जानकारी एवं प्रति घंटा रेट की जानकारी ऐप पर भरनी होगी समस्त प्रकार के कृषि यंत्रों की सूची ऐप पर उपलब्ध रहेगी,जिस कृषक को जो भी यंत्र चाहिए किराए पर ले सकेंगे,इसमें संबंधित सर्विस दाता का नंबर भी प्राप्त हो जाएगा।यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।
सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी जबलपुर द्वारा बताया गया है कि एमपी किसान ऐप के माध्यम से कस्टम हायरिंग संचालक एवं अन्य ऐसे कृषक जिनके पास ट्रैक्टर तथा कृषि यंत्र उपलब्ध हैं वह भी पंजीयन कर सकते हैं।वर्तमान में जबलपुर जिले में 134 कस्टम हायरिंग केंद्र संचालित हैं, जिसमें से 118 कस्टम हायरिंग केंद्र जे फॉर्म ऐप पर पंजीकृत हो चुके हैं। घर बैठे ही उन्नत कृषि यंत्रों का लाभ उठा पाएंगे ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से घर बैठे ही उन्नत कृषि यंत्रों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।