छिंदवाड़ा जिले के आँचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगांव के प्रमुख व हॉर्टिकल्चर कॉलेज छिंदवाड़ा के डीन श्री डॉ.विजय पराड़कर की अध्यक्षता में आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम पंधराखेडी में कपास उत्पादन एवं कीट प्रबंधन संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यशाला में किसानों के प्रशिक्षण के दौरान उनके सवालों के जवाब भी दिये गये और फील्ड विजिट में किसानों को कपास के प्लॉटों का विजिट भी कराया गया व उचित सलाह दी गई। कार्यशाला मे एफपीओ व सृजन टीम के सदस्य उपस्थित थे ।