विदिशा। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव गिरफ्तार हो गए हैं, इनके साथ ही 15 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को भी पुलिस ने नजरबंद किया है। खरीफाटक ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर खींचतान हुई है जिसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। दरअसल यहां बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव को उद्घाटन करना था, वहीं कांग्रेसी विधायक ने पहले से ही अल्टीमेटम दे रखा था। इसी खींचतान में विधायक समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं इस मामले में विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भी मुझे नहीं बुलाया गया ।