सर्वोत्तम कृषक एवं सर्वोत्तम कृषक समूह होगें पुरूस्कृत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर
अशोक नगर l भारत सरकार के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा) अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय/ सर्वोत्तम कृषक समूह पुरूस्कार(जिला स्तरीय) के लिए आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है। उल्लेखनीय है पुरूस्कार हेतु कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी,उपज एवं उत्पादकता के आधार पर उक्त पुरूस्कार प्रदान किये जायेगें। इच्छुक कृषक समूह एवं कृषक निर्धारित आवेदन कार्यालय उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास तुलसी सरोवर पार्क के पास पलकाटोरी रोड अशोकनगर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अशोकनगर, ईसागढ़, मुंगावली,चंदेरी एवं बीटीएम से प्राप्त कर सकते है। साथ ही आवेदन में प्रविष्टियां भरकर निर्धारित तिथि तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में बीटीएम तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पास जमा कर सकते है।